Special trains: कोटा होकर संचालित 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

0
4

कोटा। Special trains: रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर जाने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए है। संचालन अवधि में विस्तार की जाने वाले स्पेशल ट्रेने इस प्रकार है-

  1. गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में बीकानेर से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 08.12.24 से 15.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।
  2. गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से दिनांक 07.12.24 से 14.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं तिरूपति से दिनांक 09.12.24 से 16.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार । इस स्पेशल गाड़ी का मार्ग में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
  3. गाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल हिसार से दिनांक 01.12.24 से 15.12.24 तक (03 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से दिनांक 02.12.24 से 16.12.24 तक (03 ट्रिप) विस्तार।
  4. गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 05.12.24 से 12.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं दौंड से दिनांक 06.12.24 से 13.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।
  5. गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 04.12.24 से 11.12.24 तक (02 ट्रिप) एवं सोलापुर से दिनांक 05.12.24 से 12.12.24 तक (02 ट्रिप) विस्तार।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु इन स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा का लाभ लें सकते है।