Stock Market: सेंसेक्स 105 अंक फिसल कर 80004 पर बंद, निफ्टी 24200 से नीचे

0
13

नई दिल्ली। Stock Market Closed: मंगलवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 105.79 अंक या 0.13% गिरकर 80,004.06 पर और निफ्टी 27.40 अंक या 0.11% टूटकर बंद हुआ

सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,415.47 अंक पर खुला। हालांकि, बाद में यह उतार-चढ़ाव के बाद 100 से ज्यादा अंक गिर गया। सोमवार को सेंसेक्स लगभग 1000 अंक चढ़कर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मंगलवार को तेजी के साथ 24,343.30 अंक पर खुला। मगर एक घंटे में बाद लाल निशान में फिसल गया। कारोबार के अंत में निफ्टी 27.40 अंक या 0.11% टूटकर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर में सबसे ज्यादा 3.07% गिरकर बंद हुआ। साथ ही अदाणी पोर्ट्स के शेयर में भी 3% से ज्यादा की गिरावट रही। सनफार्मा, एलएंडटी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर गिरावट में बंद हुए।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एशियन पेंट्स का टॉप गेनर रहा। साथ ही इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, TCS, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, मारुति, के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

अदाणी ग्रुप के शेयर टूटे
बीएसई (BSE) पर अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 7.05%, एसीसी 1.37%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 3.79%, अदाणी एंटरप्राइजेज 4.78%, अदाणी पावर 2.04%, अदाणी टोटल गैस 3.50%, अदाणी विल्मर 2.44% और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 3.23% तथा अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 2.30% गिरकर बंद हुआ।