BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी नई M5 परफॉर्मेंस सेडान, जानिए कीमत और फीचर्स

0
17

नई दिल्ली। BMW ने भारत में अपनी नई M5 परफॉर्मेंस सेडान तीन दिन पहले लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 7वीं जेन में भारत में डेब्यू करने वाला यह मॉडल CBU रूट के माध्यम से आता है। ये कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो 2024 M5 में 4.4-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है, जो 585bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 18.6kW का बैटरी पैक मिलता है। यह 197bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 727bhp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला संयुक्त आउटपुट xDrive ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से सभी 4-व्हील्स को पावर भेजती है। खास रूप से इलेक्ट्रिक मोटर 140 किमी/घंटा की स्पीड तक 69 किमी. की नो-एमिशन रेंज प्रदान करता है।

डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई BMW M5 में एडॉप्टिव LED हेडलैम्प्स, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश के साथ सिग्नेचर किडनी ग्रिल, चंकी व्हील आर्च, ब्लैक-आउट ORVMs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, M-हाई ग्लॉस शैडो लाइन, कार्बन-फाइबर रूफ, रियर स्पॉइलर, डिफ्यूजर और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप हैं। इसके अलावा क्रमशः फ्रंट और रियर 20- और 21-इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध हैं।

इंटीरियर
इंटीरियर की तरफ ऑल-न्यू M5 में थ्री-स्पोक फ्लैट-बॉटम लेदर स्टीयरिंग व्हील, कर्व्ड डिस्प्ले, M-स्पेक मल्टीफंक्शन सीट्स इल्यूमिनेटेड M5 लोगो के साथ, 18-स्पीकर B&W म्यूजिक सिस्टम, ट्रैक मोड और बहुत कुछ है। इसके अलावा इसमें एडॉप्टिव सस्पेंशन, BMW 8.5 OS, लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल और ADAS सूट मिलता है।