नई दिल्ली। Stock Market Opened: अमेरिका में लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह की ओर से नकारे जाने के बाद बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166.1 अंक चढ़कर 80,170.16 अंकों और 50 शेयरों वाला निफ्टी 74.35 अंक की बढ़त के साथ 24,268.85 अंकों तक पहुंच गया है।
बीएसई सेंसेक्स ने 117 अंकों (0.2 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,121 पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बाजार ने रुख बदल लिया और गिरावट दर्ज की। सेंसेक्स 79,879 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो शुरुआती स्तर से 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 24,170 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शेयर बाजार में आज ब्रॉडर मार्केट्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 0.09% गिरा, निफ्टी मिडकैप 0.27% चढ़ा एमएंडएम और एचसीएलटेक बीएसई के टॉप गेनर्स में शामिल।
अदाणी समूह के बयान के बाद दिखी हरियाली
इससे पहले जानेमाने कारोबारी और अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर लगे आरोपों को अदाणी समूह ने सिरे से खारिज कर दिया था। अदाणी समूह ने बुधवार को कहा था कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है। इसके अलावा उन पर एक मामले में अमेरिकी अधिकारियों की ओर से कोर्ट में दायर अभियोग में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के किसी भी उल्लंघन का आरोप भी नहीं लगाया गया है।