Stock Market: सेंसेक्स 230 अंक सुधर कर 80234 पर और निफ्टी 24200 के पार बंद

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौट गई और दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,234.08 पर और निफ्टी 0.33 प्रतिशत यानी 80.40 अंक की तेजी के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स में आज 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 12 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है।

बाजार में सबसे अधिक गिरावट टाइटन के शेयरों में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 0.77 प्रतिशत टूट गए हैं। दूसरी तरफ अडानी पोर्ट्स के शेयर में 6.29 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं। एनटीपीसी के शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,121.03 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,511.15 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 0.29% या 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.33% या 80.40 अंक की बढ़त लेकर 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर हरे जबकि शेष 25 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6% से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा NTPC, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, टाइटन का शेयर 0.77% फिसल गया। साथ ही इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, TCS, एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप की मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 प्रतिशत, अदाणी पावर का 19.66 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस का 19.76 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 प्रतिशत और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 प्रतिशत चढ़ा।

एनडीटीवी के शेयर में 9.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 8.46 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 प्रतिशत और एसीसी में 1.37 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट आई थी।