स्नैपड्रैगन 8 जेन एलीट प्रोसेसर से लैस Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च

0
10

नई दिल्ली। Realme कम्पनी ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो Realme GT 7 Pro के नाम से आता है। समार्टफोन टेक्नोलॉजी में ये नए नाम से आता है।

फोन में Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यानी स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है। Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है।

बेहतरीन कैमरा
बेहतरीन डिस्प्ले की वजह से आपका व्यू एक्सपीरियंस तो काफी अच्छा होने वाला है। इसके साथ ही फोन में 6500 mAh बैटरी भी मिलने वाली है। फोन में 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। यानी आपको स्मार्टफोन चार्ज करने से पहले भी सोचने की जरूरत नहीं है।

कैमरा सिस्टम पर भी कंपनी ने काफी काम किया है। फोन में 50MP पेरिस्कोप पोर्टेट लैंस दिए जाते हैं। यानी आपको फोटोग्राफी भी काफी अच्छी मिलने वाली है। Realme GT 7 Pro में IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिल रही है।

5G कनेक्टिविटी के साथ फोन आता है तो आपको इंटरनेट की स्पीड भी पूरी मिल रही है। स्लीक डिजाइन की वजह से आपको फोन को लेकर ज्यादा चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। ओरेंज और गैलेक्सी ग्रे कलर में ये आता है।

कीमत- Realme GT 7 Pro के 12GB वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 59,999 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि अभी लॉन्च ऑफर चल रहा है तो आप इसे 56,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ इसे खरीदने के लिए 62,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन की सेल 29 नवंबर से शुरू होगी। डिजाइन भी आपको फोन में काफी अच्छा दिया जा रहा है। हालांकि इस बार कंपनी ने इसके वेट पर भी काफी काम किया है। इसका वजन भी कम देखने को मिलता है।