EPFO New Rule: प्रॉविडेंट फंड का नए नियम लागू , क्लेम ट्रैक करना हुआ आसान

0
9

नई दिल्ली। EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड (Provident Fund-PPF) के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों के लागू होने के बाद क्लेम प्रोसेस, क्लेम ट्रैक करना और पासबुक चेक करने का तरीका आसान हो गया है। इस नियम के लागू होने के बाद ईपीएफ मेंबर्स को काफी सुविधा मिलेगी।

केंद्र सरकार ने आधार पेमेंट ब्रिज और 100% बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन को लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। इस निर्देश के बाद नियोक्ताओं और कर्मचारियों को रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी। नए नियमों का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को 30 नवंबर 2024 से पहले एक जरूरी काम निपटाना होगा।

UAN एक्टिवेट करें
नए कर्मचारियों के साथ पुराने कर्मचारियों को भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए उन्हें आधार बेस्ड OTP प्रोसेस के जरिये यूएएन को एक्टिवेट करना होगा। UAN एक्टिव होने के बाद ईपीएफओ मेंबर को सभी ऑनलाइन सर्विस सुविधा का लाभ उठाने में आसानी होगी। जी हां, UAN के एक्टिव होने के बाद नीचे बताए गए सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं-

  • प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना
  • PF पासबुक शो और डाउनलोड करना
  • ऑनलाइन क्लेम सबमिट करना
  • पर्सनल डिटेल्स अपडेट करना
  • क्लेम को ट्रैक करना

अब मेंबर ईपीएफओ की 24/7 सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब उन्हें ईपीएफओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे एक्टिव करें UAN (How to Activate UAN)

  1. सबसे पहले ईपीएओ पोर्टल पर जाएं।
  2. यहां Activate UAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. अब आधार OTP वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट करें और फिर ओटीपी को दर्ज करें।
  5. UAN एक्टिव होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा।