Gold Silver Price: चांदी की कीमतें तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना भी सस्ता

0
11

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चांदी की कीमत 4,900 रुपये की गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निचले स्तर 90,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दूसरी ओर, सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया।

गुरुवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 400 रुपए घटकर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बढ़कर क्रमश: 78,800 रुपये और 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आभूषण निर्माताओं और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 4,900 रुपए की गिरावट के साथ 90,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले, चार नवंबर को चांदी में 4,600 रुपये की गिरावट आई थी। बुधवार को चांदी में 5,200 रुपये की सबसे बड़ी एकदिवसीय तेजी दिखी और देश की राजधानी में यह दो सप्ताह बाद यह फिर से 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।

सर्राफा बाजार में अनिश्चितता
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना के आर्थिक संभावनाओं और फेडरल रिजर्व (फेड) के ब्याज दर परिदृश्य की अनिश्चितता के कारण सर्राफा बाजार की धारणा कमजोर रही। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत गुरुवार को 167 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 75,927 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

जानकारों के अनुसार “सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, शुरुआत में यह कमजोर रही, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच नए सिरे से उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला, जिससे जल्दी ही इसे समर्थन मिल गया।”

एशियाई बाजार में सोने की कीमतें स्थिर
एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 8.20 डॉलर प्रति औंस या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,673 डॉलर प्रति औंस हो गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, “अमेरिका से मिले-जुले आंकड़े, डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव, व्यापार शुल्क का खतरा बढ़ने और ब्याज दरों में कटौती को लेकर बाजार की उम्मीदों में उतार-चढ़ाव के बीच सोने की कीमतें सीमित दायरे में स्थिर बनी हुई हैं।