कंफर्म हो गया 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo 7 इस दिन होगा लॉन्च

0
10

नई दिल्ली। Realme ने चीन में आधिकारिक तौर पर अपने मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Realme Neo 7 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। नया फोन Realme GT Neo 6 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा, लेकिन इसमें GT ब्रांडिंग नहीं होगी।

यह पुष्टि की गई है कि इसमें अन्य चीजों के अलावा पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बैटरी होगी। Realme Neo 7 को पहले ही मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने के लिए टीज किया जा चुका है। उम्मीद है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट पर चलेगा और इसमें 7000mAh की बैटरी होगी।

कंपनी ने बताया कि Realme Neo 7 चीन में 11 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 बजे) लॉन्च होगा। यह जानकारी कंपनी द्वारा वीबो पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर (चीनी में) से मिली है। यह फोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स पर पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी नियो 7 की शुरुआती कीमत CNY 2499 (लगभग 29,100 रुपये) होने की पुष्टि की गई है। फोन को 2 मिलियन से ज्यादा के AnTuTu स्कोर के साथ आने के लिए टीज किया गया है। कंपनी ने यह भी हिंट दिया है कि फोन में 6500mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी होगी और धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए IP68 से भी ज्यादा रेटिंग के साथ उतारा जाएगा।

एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि रियलमी नियो 7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट और 7000mAh की बैटरी होगी। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसकी बॉडी 8.5mm पतली हो सकती है।

Realme GT Neo 6 की खासियत
बता दें कि रियलमी जीटी नियो 6 को चीन में मई में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट वर्जन के लिए CNY 2,099 (लगभग 22,000 रुपये) रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

पिछले जनरेशन के GT Neo फोन के स्पेसिफिकेशन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K (1264×2780 पिक्सेल) 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX882 सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी है।