ऋणधारक बैंक की ओटीएस योजना के भागीदार बन लाभ उठाएं : राजेश बिरला

0
16

कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल एवं मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक गुरुवार को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एस एल आर की अनुपालना, ओटीएस योजना, ऋण पॉलिसी 2024, सेगमेंट, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, एनपीए वसूली, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 18 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड व बोम सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

ओटीएस योजना का मिला लाभ
बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफाल्टर खातो को इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुका कर छूट का लाभ उठाना चाहिए। बिरला ने कहा कि दिसम्बर माह तक जो व्यक्ति इस योजना में पैसा जमा करवाएगा वहीं ओटीएस योजना का भागीदार बनकर छूट प्राप्त कर सकता है।

न्यूनतम ब्याज दरों का लाभ उठाएं
बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक मे न्यूनतम ब्याज दरो पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंको की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है कोटा की जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैंक को आरबीआई ने सेफ से बाहर कर दिया है, ऐसे में बैंक की ग्रोथ प्रगति पर है।

प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में रिकॉर्ड मेंटीनेंस पॉलिसी, इंटर ऑडिट पॉलिसी, बैंक चार्जेस, एक्सपेंडिचर पॉलिसी व विनियोग कमेटी की सिफारिशों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराजसिंह हाड़ा, संचालक राकेश जैन, सुरेश चंद्र काबरा, महेंद्र कुमार, महावीर सुवालका, अशोक मीना, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेन्द्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवरित संचालक नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाडा, तनीशा बादल और बोम अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, बोम सदस्य सुरेन्द्र गोयल विचित्र, नितिन विजयवर्गीय, जगदीश जिंदल, महेशचंद अजमेरा, आर के जैन एवं भक्ति निगम आदि उपस्थित रहे।