सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 39000 के करीब खुला, निफ्टी में मामूली बढ़त

0
488

मुंबई। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 60.38 अंक यानी 0.16 फीसदी ऊपर 38961.18 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी यानी 8.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11478.55 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, यूपीएल, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इचर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक की शुरुआत लाल निशान पर हुई। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, आईटी और मेटल की हरे निशान पर।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.11 बजे सेंसेक्स 8.16 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के बाद 38,892.64 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 11470.25 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 272.51 अंक ऊपर 38900.80 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.73 फीसदी ऊपर 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11470.25 के स्तर पर बंद हुआ था।