राजस्थान में पान, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर लगी रोक हटाई

0
876

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए पान, गुटखा और तम्बाकू बेचने पर से लगी पाबंदी हटा ली है । यानी अब ये उत्पाद बेचे जा सकेंगे। गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई व्यक्ति इनका सेवन नहीं करेगा। इसके साथ ही गृह विभाग में रेड जोन में एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन और अस्पताल के लिए टैक्सी और ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति दे दी है।

एयरपोर्ट के लिए टैक्सी की अनुमति एयरपोर्ट अथॉरिटी देगी। जबकि रेलवे स्टेशन और अस्पताल के लिए टैक्सी-ऑटो रिक्शा की अनुमति रेलवे पुलिस रोटेशन या नंबर के आधार पर देगी। यह सुविधा केवल घर से सीधे अस्पताल या रेलवे स्टेशन जाने के लिए होगी। टैक्सी में चालक के अलावा दो यात्री बैठ सकेंगे। जबकि चालक व एक ही यात्री के बैठने की अनुमति होगी।

वॉकिंग व जॉगिंग के लिए खुलेंगे पार्क
गृह विभाग ने रेड जोन में भी पार्क व सामुदायिक पार्कों को खोलने की अनुमति दे दी है। ये पार्क वॉकिंग, जोगिंग और व्यायाम के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6.45 बजे तक या मॉर्निंग-ईवनिंग शिफ्ट के आधार पर इसी अवधि के बीच खुल सकेंगे।