Honor 9A, 9C और 9S ग्लोबली लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
626

नई दिल्ली। टेक कंपनी ऑनर नए साल की शुरुआत से ही कई सारे स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में उतार चुकी है। अब इस कड़ी में कंपनी ने ऑनर 9ए, ऑनर 9सी और ऑनर 9एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यूजर्स को ऑनर के तीनों स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार कैमरा तक का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले ऑनर 8ए और 8ए प्राइम को पेश किया था। तो आइए जानते हैं ऑनर के लेटेस्ट 9ए, 9सी और 9एस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Honor 9A, Honor 9C और Honor 9S की कीमत
कंपनी ने ऑनर 9ए की कीमत RUB 10,990 (करीब 11,300 रुपये), ऑनर 9सी की कीमत RUB 12,990 (करीब 13,400 रुपये) और ऑनर 9एस की कीमत RUB 6,990 (करीब 7,200 रुपये) रखी है। इसके साथ ही ग्राहकों को मुफ्त में ऑनर 4 बैंड मिलेगा। वहीं, तीनों स्मार्टफोन की बिक्री 4 मई से शुरू हो जाएगी।

Honor 9A की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 9ए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक एमटी 6762आर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Honor 9C के फीचर्स
ऑनर 9सी स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Kirin 710 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Honor 9S की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 9एस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक एमटी 6762आर चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 3,020 एमएएच की बैटरी मौजूद है।