Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
933

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने आज अपने Redmi Note 9 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज में Redmi Note 9 और Redmi Note 9 को लॉन्च किया है। जबकि, इस सीरीज के Redmi Note 9S को कंपनी पहले ही ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। Redmi Note 9 Pro को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अब ग्लोबली लॉन्च किया है।

Redmi Note 9 को कंपनी ने एक साथ ग्लोबली पेश किया है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 9, 9 Pro और 9S तीनों ही स्मार्टफोन्स 5,020mAh की दमदार बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आते हैं।

Redmi Note 9 Pro के ग्लोबल वर्जन को 6.67 इंच के पंच होल डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें पावर बटन के साथ साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है।

इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन ग्लेशियर व्हाइट, इंटरस्टेलर ग्रे और ट्रॉपिकल ग्रीन में आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। दोनों वेरिएंट क्रमश: $269 (लगभग 17,500 रुपये) और $299 (21,000 रुपये) की कीमत में आता है।

Redmi Note 9 के ग्लोबल वर्जन को 6.53 इंच के पंच होल डॉट डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है।

इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट और मिड नाइट ग्रे कलर में आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। दोनों वेरिएंट क्रमश: $199 (लगभग 14,000 रुपये) और $249 (लगभग 16,500 रुपये) की कीमत में आता है।