रिलायंस जियो को चौथी तिमाही में 2,331 करोड़ का मुनाफा

0
775

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को चौथी तिमाही में 2,331 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इसी अवधि में जियो की आय 14,385 करोड़ रुपए रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट के दौरान बताया कि 2020 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 6,348 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

जबकि पिछली तिमाही में कंपनी को 11,640 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 10,362 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1,36,000 करोड़ रुपये रही जो पिछली तिमाही में 1,52,939 करोड़ रुपये रही थी।

पेट्रोकेमिकल्स कारोबार की आय घटी
पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी की आय 1386,59 करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में रिलायंस जियो को 2,331 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि इस अवधि में जियो की आय 14,835 करोड़ रुपये रही है। तिमाही आधार पर कंपनी की पेट्रोकेमिकल्स कारोबार से होनेवाली आय 36,909 करोड़ रुपये से घटकर 32,206 करोड़ रुपये पर आ गई है। चौथी तिमाही में कंपनी की रिफाइनिंग कारोबार से होनेवाली आय पिछली तिमाही के 1.03 लाख करोड़ रुपये से घटकर 84,854 करोड़ रुपये रही है।

रिटेल एबिट मार्जिन बढ़ा
इसी अवधि में रिफाइनिंग एबिट 6,808 करोड़ रुपये से घटकर 6,614 करोड़ रुपये और रिफाइनिंग एबिट मार्जिन 6.6 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी रही है। चौथी तिमाही में कंपनी की रिटेल कारोबार से होनेवाली आय पिछली साल की चौथी तिमाही के 36,663 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,211 करोड़ रुपये रही है। तिमाही में कंपनी की रिटेल एबिट 1923 करोड़ रुपये से बढ़कर 2556 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रिटेल एबिट मार्जिन पिछले साल के 5.2 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी रही है।

1,04,000 करोड़ रुपए की जुटाएगी पूंजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की प्रति शेयर आय यानी ईपीएस में 42.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह 17.5 रुपए प्रति शेयर से घटकर 10 रुपए पर आ गया है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक राइट इश्यू, फेसबुक के निवेश और बीपी द्वारा किए गिए निवेश को कुल मिलाकर 1,04,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की योजना को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही सउदी अरैमको के साथ डील को लेकर ड्यू डिलिजेंस ट्रैक पर है।