परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट 2024 को लेकर सरकार की अनुमति मिल गई है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद ने बताया कि अभ्यर्थी 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं । रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से 2 साल बाद परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इस बार 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने की संभावना है। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी इस साल भी लाइफ टाइम रहेगी।
साथ ही पहली बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी होगा। खाली छोड़ने पर नंबर भी कटेंगे। रीट लेवल वन व टू के लिए अलग-अलग अप्लाई के लिए साढे़ 500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं दोनों के लिए एक साथ आवेदन करने पर 750 रुपये शुल्क लगेगा।
परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। विभाग ने परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने और सटीक जानकारी के साथ फॉर्म भरने के लिए कहा है।