कोटा में किसी भी हालत में चौथ वसूली नहीं होने दी जाएगी: व्यापार महासंघ

0
48

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने लाडपुरा स्थित मेडिकल मार्केट में असामाजिक तत्वों द्वारा चाकू व तलवारों का डर दिखाकर व्यापारियों को आतंकित कर चौथ वसूली किए जाने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर फिरौती वसूली का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जैन व माहेश्वरी ने बताया कि पिछले दिनों अपराधी द्वारा मेडिकल मार्केट में स्थित मेडिकल की कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों को डरा धमका कर चौथ वसूली की बात सामने आई थी, जिसके आतंक के चलते व्यापारियों को मार्केट भी बंद करना पड़ा। अपराधियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया।

उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अपराधी के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने व्यापारियों से तलवारों से हमला करने की बात कर उन्हें धमकाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जैन व माहेश्वरी ने सभी व्यापार संघ को आह्वान किया कि वह इस तरह की घटनाओं को किसी भी हालत में सहन नहीं करें एवं एकजुट रहकर अपराधियों का मुकाबला कर पुलिस को सौंपें। साथ ही कोटा व्यापार महासंघ को भी सूचित करें।

व्यापार महासंघ ने जब भी इस तरह के शहर में वारदात हुई है, उसके खिलाफ जमकर संघर्ष किया है। हम कोटा शहर में किसी भी हालत में चौथ वसूली की घटनाओं को नहीं पनपने देंगे और उनका डटकर मुकाबला करेंगे।