NEET PG: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-2 के लिए च्वॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ी

0
5

नई दिल्ली। NEET PG 2024 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-2 के लिए नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल को संशोधित किया है। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग सुविधा को 11 दिसंबर, रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर चॉइस फिलिंग विंडो तक पहुंच सकते हैं।

सीट आवंटन परिणाम 12 दिसंबर को
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटन प्रक्रिया 11 और 12 दिसंबर को निर्धारित है। इस राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। सीट आवंटन मेरिट रैंक, चॉइस फिलिंग के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकताओं, सीट की उपलब्धता और लागू आरक्षण नीतियों के आधार पर होगा।

आधिकारिक एमसीसी नीट पीजी 2024 शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 13 से 20 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना आवश्यक है। शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 21 और 22 दिसंबर को निर्धारित है।

आवश्यक दस्तावेज

  1. नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024
  2. नीट पीजी 2024 परिणाम
  3. कक्षा 10 की मार्कशीट
  4. एमबीबीएस की मार्कशीट
  5. एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र
  6. इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  7. एमसीआई द्वारा जारी स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र वैध फोटो पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  8. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  9. विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

राउंड-3 का कार्यक्रम
एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण 26 दिसंबर से शुरू होगा, शुल्क भुगतान और विकल्प भरने की सुविधा 1 जनवरी तक खुली रहेगी। नीट पीजी 2024 राउंड 3 चॉइस फिलिंग 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक खुलेगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 2 और 3 जनवरी को निर्धारित है। सीट आवंटन परिणाम 4 जनवरी को घोषित किए जाएंगे और रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।