2024 में अबतक 1034 अनाधिकृत वेंडरों पर कार्रवाई, 8 लाख से अधिक जुर्माना वसूला

0
6

कोटा। कोटा रेल मंडल में डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में वर्ष 2024 से अबतक विभिन्न स्टेशनों एवं मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में 1034 अनाधिकृत वेंडरों एवं अन्य असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाई की गई। जिनसे 8,82,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्री गाड़ियों में अवैध वेंडरों के साथ-साथ नियमित टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। ट्रेनों एवं स्टेशनों पर ग्रीष्मकालीन भीड़ के मद्देनजर यह अभियान निरन्तर जारी रखा जाएगा।