कोटा यूनिवर्सिटी में होंगे अब विदेशी प्राध्यापकों के लेक्चर

0
100

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त

कोटा। Kota University News :कोटा विश्वविद्यालय में विदेशी प्राध्यापकों के भी लेक्चर हो सकेंगे। विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में क्राइस्टचर्च यूनिवर्सिटी ब्रिटेन में बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉ. क्रिस्टोफर रसेल और डिजीटल उद्यमिता विभाग में रीडर डॉ. देवव्रत चौधरी को अतिथि प्राध्यापक नियुक्त किया गया है।

कोटा विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि दोनों प्रोफेसर 31 सितंबर 2028 तक के लिए नियुक्त किए गए हैं। पिछले दिनों कोटा यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित ब्रिक्स कॉन्फ्रेंस में भी यह दोनों विदेशी प्राध्यापक कोटा आए थे।

दोनों प्रोफेसर के साथ कोटा यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने फरवरी 2023 में एमओयू साइन किया था। कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने बताया कि विजिटिंग प्रोफेसर्स अपने देश में होने वाले नवाचारों और शैक्षिक अन्वेषण के बारे में कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों को जानकारी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र और प्रोफेसर ब्रिटेन जैसे देशों में जा सकें, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।