वर्ष 2023-24 का राजस्थान बजट एक नजर में (2)

0
106

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधान सभा में राजस्थान का वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। बजट की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

  • विरासत आदि के नामांतरण म्यूटेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पेपरलेस किया जाएगा
  • ऑनलाइन गिरदावारी करने की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा
  • सीमा ज्ञान, म्यूटेशन आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा
  • ठेके पर संविदाकर्मी लेने की प्रथा समाप्त
  • सरकारी राजस्थान सर्विसेस डिलीवरी कॉर्पोरेशन गठित करने की घोषणा
  • राजस्थान पार्टटाइम हायरिंग सर्विस रूल्स बनाने की घोषणा, रिटायरमेंट पर भी 2-4 लाख रुपए मिलेंगे
  • 4657 करोड़ रुपए लागत से चम्बल पेयजल परियोजना की घोषणा
  • वर्कचार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति पद सृजित करने की घोषणा, इससे 1 लाख से ज्यादा रिटायर्ड कार्मिक लाभांवित होंगे
  • जयपुर में जय नारायण व्यास के नाम से मीडिया सेंटर खोला जाएगा
  • पत्रकारों को आगामी वर्ष में लैपटॉप और लैबलेट का प्रस्ताव
  • संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा
  • जयपुर में मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा
  • धार्मिक स्थलों की यात्रा में छूट दी जाएगी
  • सभी निगम में ओपीएस स्कीम लागू
  • 300 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे
  • एक करोड़ लोगों को हर महीने फअरी फूड किट मिलेगा
  • शहरी ओलम्पिक के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • राजस्थान युवा कृषक कौशलता मिशन शुरू होगा
  • फार्म पॉन्ड के निर्माण पर 50 हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा
  • 50 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए 5000 रुपए की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी
  • 23 लाख लघु सीमांत किसानों को फसलों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे
  • साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है। 8 लाख लघु और सीमांत कृषकों को मक्का, संकर बाजरा, ज्वार, मिलेट्स बीज और प्रोत्साहन दिया जाएगा
  • 100 करोड़ रुपए राशि से लोक कल्याण कोष प्रस्तावित, लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 100 दिन काम
  • 1000 करोड़ की लागत से बाड़मेर में पावर प्लांट स्थापित होगा
  • बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट पावर प्लांट लगाया जाएगा
  • गहलोत ने कहा, शांति के बिना हमारे तमाम सपने मिटकर खाक हो जाएंगे
  • बीकानेर के डूंगरगढ़ में बस स्टैंड, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में बस डिपो की घोषणा
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है।
  • चम्बल नदी आधारित पेयजल परियोजना की घोषणा
  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए ईआरसीपी कॉर्पोरेशन के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, जिसमें खुदका उद्यम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की मार्जिन मनी दी जाएगी
  • उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति के लिए 1691 करोड़ लागत से देवास पेयजल प्रोजेक्ट की घोषणा
  • 625 गांवों को डामर की सड़कों से जोड़ा जाएगा
  • राजस्थान सिटी बस कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा
  • 13000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लांट आगामी वित्तीय वर्ष में लगाए जाएंगे
  • पांचों बिजली कंपनियों के लिए विद्युत आईटी कम्पनी बनाना प्रस्तावित
  • 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे
  • उदयपुर में पेयजल के लिए 3 बांध का ऐलान
  • चम्बल, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में पेयजल परियोजना की घोषणा
  • वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए राजस्थान वानिक एवं जैन विविधता परियोजना चलाई जाएगी।
  • पर्यटन विकास कोष की राशि 1500 करोड़ रुपए
  • अलवर,पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी
  • महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी
  • 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराए में महिलाओं को छूट की घोषणा
  • 25 करोड़ रुपए की लागत से एमएसएमई टावर बनेगा
  • 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
  • 4000 किमी के राजमार्ग में से सेकेंड फेज में 1000 किमी राजमार्गों को 1250 करोड़ रुपए लागत से दो लेन का बनाया जाएगा
  • रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा
  • 2500 नए रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिए जाएंगे
  • राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी