वर्ष 2023-24 का राजस्थान बजट एक नजर में (1)

0
174

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधान सभा में राजस्थान का वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। बजट की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

  1. वैट विवाद के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ावा देगी सरकार
  2. बुजुर्ग पेंशन योजना 5000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह की गई
  3. 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट
  4. रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपए हर महीने मदद सरकार देगी
  5. जीएसटी एक्ट में रिफंड के लिए समय सीमा 3 सप्ताह की गई
  6. आगामी साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया
  7. मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
  8. पेंशन राशि में हर साल 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी होगी
  9. पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
  10. खेल कोच के 100 पद क्रिएट होंगे
  11. जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  12. महिला संचालित ऑटो रिक्शा, टैक्सी के परमिट निशुल्क करने की घोषणा
  13. डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
  14. जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
  15. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट घटाकर 2 फीसदी किया
  16. मेले में रोडवेज बस में जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 फीसदी की छूट किराए में मिलेगी
  17. 2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर तालाब बनाए जाएंगे
  18. स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ करने की घोषणा
  19. रिन्यूएबल एनर्जी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विद्युत कर 60 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट
  20. पटवारी, ग्राम सेवक, गिरदावर सहित कार्मिकों को टेबलेट देने की घोषणा
  21. दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए देने की घोषणा
  22. प्रदेश के सभी पशुपालकों को यूनिवर्सल कवरेज देते हुए 2-2 दूधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए बीमा कवर
  23. पशु मित्र योजना शुरू करने की घोषणा
  24. 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे
  25. नए स्टोरेज और नई कृषि मंडियां बनाने की घोषणा
  26. किसान अब मोबाइल एप से खुदकी गिरदावरी ऑनलाइन करवा सकेंगे
  27. 1000 से ज्यादा नए पटवार भवन बनाए जाएंगे
  28. सीएम गहलोत ने विपक्ष को कहा अपने दिल थाम के बैठो, कर प्रस्ताव की शुरूआत करते हुए गहलोत ने कही यह बात
  29. चारों बजट में कोई नया कर नहीं लगाया
  30. गहलोत का चुनावी दांव, गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर और घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजलीसवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्टता संस्थान खोला जाएगा
  31. एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान मिलेगा, इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  32. अनुदान राशि 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी
  33. जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म खोले जाएंगे
  34. कृषक कल्याण कोष 7500 करोड़ रुपए का होगा
  35. हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे
  36. एक लाख किसानों को कृषि यंत्र 250 करोड़ रुपए लागत से
  37. कृषि में 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 4000-4000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  38. जयपुर सहित कई जिलों में फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे
  39. एसएसपी और डीएपी के लिए नए प्लांट लगाए जाएंगे
  40. संरक्षित खेती के लिए दो सालों में 1000 करोड़ रुपए
  41. जयपुर में कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही नई वेटेरनरी यूनिवर्सिटी स्थापित करना प्रस्तावित
  42. एक हज़ार युवाओ को इज़राइल बेहतर तकनीक सिखने के लिए भेजा जाएगा
  43. किसानों की सिंचाई के लिए बिजली पर सीएम गहलोत की घोषणा, आगामी वर्ष में 2000 यूनिट प्रति माह तक इस्तेमाल करने वाले सभी 11 लाख किसानों को निशुल्क बिजली की घोषणा
  44. राजस्थान फार्मर एक्ट लाए जाने की घोषणा, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को कमीशन का अध्यक्ष बनाया जाएगा
  45. प्रदेश के कई जिलों में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे
  46. किसानों की ज़मीन नीलामी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान फॉर्मर रिलीफ डेप्थ की घोषणा
  47. सीएम गहलोत की दो बड़ी बजट घोषणाएं- घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री
  48. चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दाव खेलते हुए राजस्थान में बड़े लाभार्थी वर्ग को टारगेट किया है।
  49. एक करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं और 11 लाख से ज्यादा किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात देकर बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश बजट में की गई है
  50. किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
  51. किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी ब्याज रेट पर लोन दिया जाएगा
  52. जयपुर के आरयूएचएस में सेंटर फॉर रिहेबिलिटेशन बनेगा
  53. 7282 प्राथमिक सहकारी समिति और 17 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादन समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा