Vivo Y35 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरे के साथ होगा लॉन्च

0
213

नई दिल्ली। वीवो (Vivo) कंपनी अपने नए स्मार्टफोनVivo Y35 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च करेगी। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा शामिल है।

कैमरा: सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वीवो का यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

बैटरी : फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। 3C लिस्टिंग के अनुसार यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ओएस : यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। कंपनी जल्द ही इस फोन को चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसे भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।