Infinix Hot 20S स्मार्टफोन 13GB रैम और जोरदार फीचर्स के साथ लॉन्च

0
165

नई दिल्ली। Infinix कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 20S को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। नया Hot 20 सीरीज़ का स्मार्टफोन मीडियाटेक G96 चिपसेट से लैस है और इसमें 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Infinix Hot 20S में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होल-पंच डिस्प्ले है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन में इनबिल्ट 8GB रैम है और खास बात यह है कि इसके रैम को वर्चुअली 13GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: Infinix Hot 20S को एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए PHP 8,499 (लगभग 12,200 रुपये) के प्राइस टैग पर Shopee पर लिस्ट किया है। हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इस बीच, Infinix Hot 20 5G सीरीज़ को भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च करने की घोषणा की है। लाइनअप में Infinix Hot 20 5G और Hot 20 Play सहित कई स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिन्होंने हाल ही में ग्लोबल डेब्यू किया है।

स्पेसिफिकेशन: डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला इनफिनिक्स हॉट 20एस एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.78-फुल-एचडी+ (1080X2460 पिक्सल) आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी इस डिस्प्ले को हाइपरविजन गेमिंग-प्रो डिस्प्ले कह रही है। गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ MediaTek Helio G96 चिपसेट से लैस है। अतिरिक्त इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को वर्चुअली 13GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, Infinix Hot 20S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें क्वाड रियर फ्लैश के साथ दो 2-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है। आगे की तरफ, हैंडसेट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

स्टोरेज : Infinix Hot 20S 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी: नए फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ओटीजी, जीपीएस और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में ई-कम्पास, जी-सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। स्मार्टफोन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

फास्ट चार्जिंग: Infinix Hot 20S में 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 168.65×76.75×8.47 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।