कोटा दशहरा 2022: अभा चंबल केसरी दंगल में कोटा पहुंचेंगे नामचीन पहलवान

0
308

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में श्रीराम रंगमंच परिसर पर रविवार से तीन दिवसीय 15वां अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का आगाज होगा। जिसमें देश के नामचीन पहलवानों के दांवपेंच देखने को मिलेंगे। हाड़ौती स्तर के पहलवानों की कुश्ती सुबह से शुरू होगी।

इन कुश्तियों में भी चारों जिलों से तकरीबन 150 से अधिक पहलवान पहुंचेंगे। जिनका वजन 8 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे तक श्रीराम रंगमंच पर किया जाएगा। वहीं अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल के वजन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को श्रीराम रंगमंच पर प्रातः 8 से 11 बजे तक होगी। कुश्ती दंगल 9 अक्टूबर को प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक चलेगा।

मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि अखिल भारतीय दंगल के लिए कुल 6 केटेगरी बनाई गई है। जिनमें 74 किलो से अधिक के पुरुष की चंबल केसरी, 65 से 74 किलो भारवर्ग के पुरुष को चंबल भीम, 57 से 65 किलो वर्ग के पुरुष को चंबल कुमार का खिताब दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में 63 से 76 किलो भारवर्ग में चंबल केसरी महिला, 55 से 63 किलो भारवर्ग में चंबल भीम महिला तथा 50 से 55 किलो भारवर्ग में चंबल हाड़ी रानी का खिताब मिलेगा।

कुश्ती-दंगल में विजेता को ये मिलेंगे पुरस्कार

  • अखिल भारतीय चंबल केसरी के विजेता को 1 लाख 25 हजार रुपये, पट्टा व गुर्ज दिया जाएगा, दूसरे स्थान पाने वाले को 61 हजार, पट्टा व शील्ड, तीसरा स्थान पाने वाले को 35 हजार व मोमेन्टो, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार व मोमेंटो दिया जाएगा।
  • अखिल भारतीय चंबल भीम में विजेता को 61,000 रुपये पट्टा व गुर्ज, दूसरे स्थान पाने वाले को 31 हजार पट्टा व शील्ड, तीसरे स्थान वाले को 25 हजार एवं मोमेन्टो, चतुर्थ स्थान पाने वाले को 15 हजार व मोमेंटो दिया जाएगा।
  • अखिल भारतीय चंबल कुमार में 35 हजार पट्टा व गुर्ज, दूसरे स्थान पाने वाले को 25 हजार, पट्टा व शील्ड, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 21 हजार व मोमेंटो तथा चौथे स्थान पर रहने वाले पहलवान को 15 हजार एवं मोमेंटो मिलेगा।

हाडौती स्तर की कुश्तियां 7 केटेगरी में होंगी
मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हाडौती स्तर की कुश्तियाँ 7 केटेगरी में संपन्न होगी। जिनमें महिला एवं पुरुष वर्ग में विजेता को 3100 रुपये, उप विजेता को 2100 रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 1500 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। ये कुश्तियाँ 25, 30, 35, 40, 45, 50, 55 किलो भारवर्ग में आयोजित की जाएंगी।