सेंसेक्स 30 अंक टूटकर 58,191 पर बंद, निफ्टी 17,314 पर

0
176

नई दिल्ली। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 17 अंक गिरकर 17,314 अंक पर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 58,191 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी के मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा और निजी बैंक का इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, ऑयल- गैस और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

टॉप गेनर्स और लूजर्स: निफ्टी पैक में टाइटन, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, मारुती सुजुकी, ग्रासिम, यूपीएल, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का नाम बढ़ने वाले शेयरों में शामिल था। कोल इंडिया, बीपीसीएल, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

सेंसेक्स पैक में टाइटन, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, मारुती सुजुकी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, रिलायंस, एचडीएफसी लिमिटेड का नाम बढ़ने वाले शेयरों में शामिल था। एसबीआई, टीसीएस, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक का नाम गिरने वाले शेयरों में शामिल था।

विदेशी बाजारों का हाल: शुक्रवार को एशिया के शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल, जकार्ता और टोक्यो के साथ लगभग सभी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। यूरोपीय बाजारों पेरिस और लंदन बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि बर्लिन के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

भारतीय रुपये में रिकॉर्ड गिरावट:शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ 82.32 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले के सत्र में रुपया 81.88 पर बंद हुआ था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आज डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ 82.20 के स्तर पर खुला था।