सोना खरीदना आज से और महंगा, सरकार ने आयात शुल्क 15% किया

0
253

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आज सोने के बढ़ते आयात पर लगाम लगाने और चालू खाता घाटा (कैड) को बढ़ने से रोकने के लिए अपना बेस आयात शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 12.5% ​​कर दिया है। यानी की सोने का आयात 5% महंगा हो गया है। सरकार ने इस मूल्यवान धातु पर आयात शुल्क 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है।

इससे पहले सोने पर मूल सीमा शुल्क 7.5 फीसदी था जो अब 12.5 फीसदी होगा। 2.5 फीसदी के कृषि अवसंरचना विकास उपकर के साथ सोने पर प्रभावी सीमा शुल्क 15 फीसदी पर पहुंच गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में सोने का अधिक उत्पादन नहीं होता है और इसलिए इसके आयात से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘सोने की मांग कीमत से प्रभावित नहीं होती है, यह बनी रहती है। ऐसे में इसके आयात को कम करने के प्रयास करने होंगे।

सोने के आयात में एकाएक तेजी आई है। मई में कुल 107 टन सोना आयात किया गया, वहीं जून में भी सोने का उल्लेखनीय आयात हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सोने का आयात बढ़ने से चालू खाता घाटे पर दबाव बढ़ रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा निरंतर निकासी और आयात महंगा होने से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुछ कमी आई है।

बता दें कि यह पिछले साल सरकार ने बजट में आयात शुल्क को घटाने का ऐलान किया था और इसे कम करके 7.5% कर दिया था। भारत में सोने पर 3% GST लगता है। कुल मिलाकर अब सोना खरीदना आम आदमी के लिए मुश्किल है।

भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है। भारत अपनी अधिकांश सोने की मांग को आयात के माध्यम से पूरा करता है, जो रुपये पर दबाव डाल रहा था। रुपया लगातार टूट रहा है, इससे असर पड़ा है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।