एमेज़ॉन संभव समिट का तीसरा संस्करण 18-19 मई को

0
192

कोटा। एमेज़ॉन इंडिया इस साल 18 और 19 मई को ‘एमेज़ॉन संभव’ (amazon smbhav) के तीसरे संस्करण की मेजबानी करेगा।

यह दो दिवसीय वर्चुअल मेगा समिट नीति निर्माताओं, प्रतिष्ठित औद्योगिक लीडर्स, समाधान प्रदाताओं, स्टार्टअप्स एवं एमेज़ॉन नेतृत्व को भारत में लाखों छोटे स्थानीय स्टोर्स व व्यवसायों की आर्थिक प्रगति और डिजिटाईज़ेशन संभव बनाने के लिए टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करने के सर्वश्रेष्ठ तरीकों पर वार्ता करने के लिए एक मंच पर लाएगी।

इस समिट में सोशल एम्पॉवरमेंट एंड इनेबलमेंट फॉर इंक्लुसिव इकॉनॉमिक ग्रोथ, इनोवेटिंग फॉर इंडिया एंड क्रिएटिंग डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित रहते हुए उद्योगों में टेक्नॉलॉजी अपनाए जाने के महत्व पर कीनोट, पैनल वार्ताएं, मास्टरक्लास आदि का आयोजन होगा।

हर साल एमेज़ॉन संभव का एक मुख्य आकर्षण वार्षिक ‘एमेज़ॉन संभव अवार्ड्स’ हैं, जो व्यवसायों, इनोवेटर्स एवं लोगों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।