राजस्थान में पांच दिन में पेट्रोल 3.55 रुपये और डीजल 3.13 रुपये लीटर हुआ महंगा

0
195

नई दिल्ली/कोटा। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel price) में शनिवार को फिर बढ़ोतरी की गई है। इस हफ्ते पांच दिन में चौथी बार कीमत बढ़ाई गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान में पांच दिन पेट्रोल 3.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.13 रुपये महंगा हुआ है।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 71पैसे महंगा होकर 115.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67 पैसे बढ़कर 98.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। कोटा में पेट्रोल 88 पैसे बढ़कर 110.02 रुपये और डीजल 82 पैसे महंगा होकर 93.48 रुपये प्रति लीटर हो गया।

देश में करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमें आखिरी बदलाव चार नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ था। उसके बाद सीधे 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। फिर 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। आज फिर इसमें इजाफा हो गया।

इससे पहले मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश में दिवाली यानी चार नवंबर के बाद पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था।

पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली98.6189.87
मुंबई113.3597.55
चेन्नई104.4394.47
कोलकाता108.0293.01
भोपाल110.7294.16
श्रीगंगानगर115.3898.33
कोटा110.0293.48