होटल फेडरेशन हाड़ौती के सभी पर्यटन मेलों में पूरी भागीदारी निभाएगी: माहेश्वरी

0
31
बूंदी में पार्श्वगायक रूपेश कुमार राठौर का स्वागत करते होटल फेडरशन के पदाधिकारी।

कोटा में आयोजित हाड़ौती पर्यटन महोत्सव का भव्यता प्रदान की जाएगी

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की एक बैठक बूंदी स्थित एक रिसोर्ट में संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 नवंबर से 28 नवंबर तक कुम्भा स्टेडियम में आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प में मेले में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं पर्यटन विभाग हाडौती पर्यटन विकास के लिए प्रदर्शनी लगाएगा।

संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन हाड़ौती के पर्यटन मेलों में स्टॉल लगाएगा। बूंदी में चल रहे पर्यटन महोत्सव में आज फेडरेशन की ओर से पूर्ण भागीदारी निभाई गई एवं उत्सव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पार्श्व गायक रूपेश कुमार राठौर का स्वागत कर उनसे हाड़ौती के पर्यटन की सेविनियर एवं फोल्डर का विमोचन करवा कर सेविनियर की एक प्रति भेंट की।

बैठक में होटल फेडरेशन बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, मुख्य सलाहकार महेश पाटौदी, सचिव लोकेश सुखवाल एवं कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा ने बताया कि बूंदी महोत्सव में फेडरेशन की लगाई गई स्टाल को भव्यता प्रदान की जा रही है। उसकी तैयारी हो गई है, जिसका गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।

बुधवार से बूंदी के जैत सागर में होटल फेडरेशन के प्रयासों से नौका विहार चालू हो रही है। उन्होंने बताया कि रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य के कोर एरिया में सफारी के लिए केंद्र सरकार से अनुमति प्रदान करने के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जिसे अनुमति मिलने की पूरी संभावना है।

बैठक में मौजूद पर्यटन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर विकास पांडे ने कहा कि कोटा में 20 से 25 दिसंबर को आयोजित भव्य हाड़ौती पर्यटन महोत्सव में हाड़ौती के पर्यटन से जुड़ी सभी संस्थाएं व होटल फेडरेशन की भागीदारी रहेगी। इससे भव्यता प्रदान करने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 6 माह से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा किए गए प्रयासों से हाड़ौती में भारी मात्रा में पर्यटन आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बूंदी पर्यटन महोत्सव में 60 से ज्यादा विदेशी मेहमान एवं भारी मात्रा में पर्यटक आए हैं।