नयी दिल्ली। रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की आपूर्ति करने वाली डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 585 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 48 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 47.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 864 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 46.33 प्रतिशत की छलांग के साथ 856.05 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरूआती कारोबार के दौरान 4,190.37 करोड़ रुपये हो गया है। डाटा पैटर्न्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह निर्गम के अंतिम दिन 119.62 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 59,52,550 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी। वही आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर था।