खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरी बार बनने वाली हैं मां

0
933

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते खबरों में छाईं हुई हैं। सोशल मीडिया पर ऐश की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं। जिन्हें देखने के बाद फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेग्नेंट होने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन की सोशल मीडिया पर नई फोटोज देखने को मिल रही है। बीती रात ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषके बच्चन और आराध्या बच्चन साउथ अभिनेता और एक्टर आर सरथकुमार और उनकी बेटियों वरलक्ष्मी और पूजा सरथकुमार से पुड्डुचेरी में मिले। ऐश्वर्या और अभिषेक संग बिताए हसीन पलों को पूजा सरथकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या राय ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस का वजन बढ़ा हुआ नज़र आ रहा है। तस्वीरों में आसानी से ऐश्वर्या का बेबी बंप देखा जा सकता है। जिसे एक्ट्रेस छुपाने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मां बनने की खबरें वायरल होने लगी हैं। तस्वीरों को देख फैंस कमेंट कर ऐश के प्रेग्नेंट होने की बात कह रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर पूछ कहा हैं कि ‘क्या ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हैं?’ एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ये खुशखबरी है..अमिताभ सर जल्द ही फिर से दादू बनने जा रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘ये प्रेग्नेंट हैं…गुड न्यूज।’

मणिरत्नम की फिल्म में नज़र आएंगी ऐश्वर्या
आपको बता दें काफी लंबे समय ऐश्वर्या राय बच्चन के मां बनने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं कुछ समय पहले एक्ट्रेस को पति अभिषेक बच्चन संग हैदराबाद में स्पॉट किया गया था। बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस हैदराबाद अपनी अपकमिंग फिल्म के सिलेसिले में गई हैं। वैसे आपको बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वा’ का पोस्टर रिलीज़ हो गया है। फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी। ये फिल्म मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम बनाने जा रहे हैं। ऐश्वर्या राय लंबे समय से उनके साथ काम कर रही हैं।