Tata Harrier नए अवतार में होगी लॉन्च, ऑटोमैटिक गियर के साथ मिलेगा सनरूफ

0
919

नई दिल्ली।Tata Harrier के ऑटोमैटिक वेरियंट का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि टाटा मोटर्स जल्द ऑटोमैटिक हैरियर लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपडेटेड हैरियर का टीजर विडियो जारी किया है, जिससे साफ हुआ है कि इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा सनरूफ भी मिलेगा। ऑटोमैटिक Tata Harrier को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा हैरियर के टीजर विडियो में मैन्युअल मोड के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिखाया गया है। यह ह्यूंदै से लिया गया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली हैरियर में मौजूदा मॉडल में दिया गया 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। बीएस6 वर्जन में इस इंजन का पावर करीब 30hp बढ़ सकता है। अभी हैरियर में यह इंजन 140hp का पावर जेनरेट करता है।

अपडेटेड टाटा हैरियर में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा। उम्मीद है कि यह सनरूफ हैरियर एसयूवी के नए टॉप वेरियंट (XZ+) में स्टैंडर्ड होगा। यह नया वेरियंट मौजूदा टॉप वेरियंट (XZ Dual-Tone) से ऊपर की रेंज में आएगा। इसमें 18-इंच के बड़े वील्ज भी दिए जाने की उम्मीद है। टीजर से यह भी साफ हुआ है इस नए वेरियंट में हैरियर के मौजूदा महंगे वेरियंट वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। नए वेरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। नीचे देखें टीजर विडियो:

कीमत
अभी टाटा हैरियर की कीमत 13.44 लाख से 17.31 लाख रुपये के बीच है। बीएस6 इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने के बाद अपडेटेड टाटा हैरियर की कीमत में ठीक-ठाक बढ़ोतरी होगी। उम्मीद है कि हैरियर के एंट्री-लेवल मैन्युअल वर्जन की कीमत करीब 1 लाख और टॉप मॉडल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरियंट की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये ज्यादा होगी।