itel S23 फोन 16GB रैम के साथ 9000 से कम में भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

    0
    127

    नई दिल्ली। itel कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर itel S23 को लॉन्च कर दिया है। फोन में कई दिलचस्प फीचर मिलते हैं, जैसे कि इसमें कलर बदलने वाला बैक पैनल मिलता है, जो सूरज की रोशनी में आने पर खुद-ब-खुद अपना कलर बदल लेता है। कंपनी का यह भी कहना है कि 9000 रुपये से कम कीमत में यह भारत का पहला 16GB रैम वाला स्मार्टफोन है। फोन की बिक्री बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और सेल डेट के बारे में सबकुछ…

    डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी, और 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में यूनिसोक T606 प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 12 पर काम करता है।

    दो वेरिएंट लॉन्च: कंपनी ने फोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है, जबकि टॉप वेरिएंट में 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। यानी टॉप वेरिएंट में आपको कुल 16GB रैम का सपोर्ट मिलेगा।

    बैटरी : सेफ्टी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलती है।

    कीमत और उपलब्धता: कंपनी ने नए फोन को दो कलर ऑप्शन स्टाररी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट में लॉन्च किया है। बता दें कि मिस्ट्री व्हाइट कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला बैक पैनल है जो सूरज की रोशनी या यूवी लाइट के संपर्क में आने पर व्हाइट से पिंक हो जाता है। फोन के 16GB (8+8) रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8799 रुपये है। इसे मॉडल को केवल अमेजन पर बेचा जाएगा। जबकि 8GB (4+4) रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट (कीमत 8199 रुपये) को देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर ही बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 14 जून से शुरू होगी। कंपनी 100 दिनों के भीतर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।