Stock Market: सेंसेक्स 76 अंक सुधर कर 73961 पर और निफ्टी 22500 के पार बंद

0
7

मुंबई। Stock Market Closed:घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थमा। बेंचमार्क इंडेक्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल से पहले बाजार एक सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। 01 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है, उसके बाद एग्जिट पोल आएंगे। चुनाव परिणाम का एलान 4 जून को होना है।

तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 74,208 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 74,478.89 और नीचे में 73,765.15 तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत या 75.71 अंक चढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.19 प्रतिशत या 42.05 अंक की बढ़त लेकर 22,530.70 के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) आज सबसे ज्यादा 1.8 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही बजाज फाइनेंस, HDFC बैंक, पावर ग्रिड, एलएंडटी, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। नेस्ले इंडिया (Nestle India) , टीसीएस, मारुति, इनफ़ोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन का शेयर गिरावट में बंद हुए।