RBSE 10th Result: राजस्थान बोर्ड की 10वीं के नतीजे घोषित, 93% छात्र हुए पास

0
18

अजमेर। RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से क्लास 10th रिजल्ट की घोषणा आज कर दी गई है।  

राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में इस वर्ष जहां लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% दर्ज किया गया है वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% दर्ज किया गया है। इस प्रकार से लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गये हैं जिसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव हो गया है।

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% रहा है। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64% है और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46% है। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 के अनुसार, इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे। कुल 10,39,895 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 5,50,050 और लड़कियों की संख्या 4,89,845 थी। कुल 9,67,392 छात्र इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 545653 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 349873 विद्यार्थी सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं, वहीं 71422 छात्रों ने थर्ड डिविजन हासिल की है। 444 विद्यार्थियों को पास की श्रेणी में रखा गया है। साथ ही 27,797 विद्यार्थियों को स्पलीमेंट्री मिली है।

निधि जैन ने प्राप्त किये 10वीं में सर्वाधिक अंक
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है। इस वर्ष राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलोद, बूंदी में पढ़ने वाली निधि जैन ने 600 में से 598 (99.67 प्रतिशत) अंक प्राप्त करके राज्यभर में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं।

ये हैं टॉप 5 बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इस वर्ष इन पांच जिलों में राज्यभर में बेहतर प्रदर्शन किया है।

झुंझुनू: 97.74%
सीकर: 97.61%
डीडवाना-कच्छम: 97.35%
नीम का थाना: 96.68%
जोधपुर ग्रामीण: 96.67%

ऐसे तुरंत चेक करें अपना रिजल्ट

  • आरबीएसई बोर्ड 10वीं परिणाम की जांच करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आरबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यहीं पर आपको मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा।
  • इसपर क्लिक करें।
  • परिणाम की कॉपी आपके फोन/कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसे सेव कर लें।