लाल निशान पर बाजार, सेंसेक्स 355 अंक गिरकर 74148 पर, निफ्टी 22600 से नीचे

0
8

मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह भी कमजोर ओपनिंग हुई। सेंसेक्स और निफ्टी बिकवाली के कारण लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी 22650 के स्तर के नीचे आ गया।

शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5% की बढ़त दर्ज की गई। वहीं टाटा स्टील के शेयर 3% तक टूट गए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 10 बजे 355.21अंक यानी 0.48 % गिरकर 74,147.69 पर और निफ्टी 118.00 अंक यानी 0.52% टूटकर 22,586.70 पर कारोबार करता नाजा आया।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
BSE पर, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक आज के टॉप गेनर्स बने जबकि टाइटन और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए। इसी तरह, NSE पर, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल शीर्ष लाभ में रहे जबकि टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री शीर्ष घाटे में रहे। व्यापक बाजारों में भी गिरावट आई, निफ्टी मिडकैप 0.09 फीसदी फिसल गया जबकि स्मॉलकैप 0.13 फीसदी गिर गया।

विदेशी बाज़ारों का हाल
अमेरिकी बाजार डॉव जोन्स 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.58 प्रतिशत और 0.74 प्रतिशत फिसल गए।एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, आर्थिक डेटा रिलीज़ से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जापान और दक्षिण कोरिया शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी करेंगे, जबकि चीन मई के लिए ऑफिशयल Purchasing Managers Index जारी करेगा। इसके अतिरिक्त, टोक्यो, जापान के मुद्रास्फीति आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। निक्केई में 2.31 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे नुकसान हुआ, जबकि कोस्पी 1 प्रतिशत की गिरावट की ओर बढ़ गया। इस बीच, ASX200 0.58 प्रतिशत नीचे कारोबार करता दिखा।

कल कैसी थी बाजार की चाल
29 मई को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। दो दिन पहले ही इंट्रा डे ट्रेड में ऑल टाइम हाई दर्ज करने वाला सेंसेक्स 667.55 अंक लुढ़ककर 74,502.90 के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि सेंसेक्स बुधवार को 74,826.94 पर ओपन हुआ था।इसी तरह निफ्टी का भी हाल रहा। निफ्टी-50 29 मई को 183.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,704.70 के लेवल पर बंद हुआ।