iPhone 14 Pro के फीचर्स वाला Realme फोन 11 हजार से कम में, जानिए ऑफर्स

0
19

नई दिल्ली। रियलमी का एक नया बजट स्मार्टफोन Realme C63 ने दस्तक दे दी है। फोन को डिज़ाइन बिलकुल आईफोन के प्रो वर्जन जैसा दिख रहा है। इसके साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें Unisoc T612 SoC प्रोसेसर है जो फोन को स्मूथ चलने में मदद करेगा।

फीचर्स: Realme C63 में 8MP सेल्फी कैमरे के लिए U-साइज़ का नॉच हैं। फोन में 6.74″ HD+ और 90Hz LCD स्क्रीन है। डिस्प्ले में 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है और यह AI डुअल-लाइट सेंसर के साथ आता है। यह फोन मिनी कैप्सूल, रेनवाटर स्मार्ट टच तकनीक और एयर जेस्चर का भी सपोर्ट करता है जो उपयोगकर्ताओं को कॉल का जवाब देने, इनकमिंग कॉल को म्यूट करने और वीडियो स्ट्रीम के बीच ऊपर/नीचे स्वाइप करने में मदद करेगा।

Realme C63 फोन Unisoc T612 SoC द्वारा संचालित है और Android 14 चलाता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आता है। Realme C63 में लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन है। फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।

Realme C63 के बाकी धांसू फीचर्स की लिस्ट में IP54 रेटिंग, 360° NFC, डायनामिक बटन, USB-C और 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है।

कीमत: Realme C63 को इंडोनेशिया के लिए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत इंडोनेशियाई वेबसाइट IDR 1,999,000 (लगभग 10,250 रुपये) है। वहीं Realme C63 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत IDR 2,299,000 (11,790 रुपये) है। इंडोनेशिया में इस फोन की सेल 5 जून से शुरू होगी।