Stock Market: सेंसेक्स 667 अंक लुढ़क कर 74,502 पर, निफ्टी 22,705 पर बंद

0
8

मुंबई। Stock Market Closed: लोकसभा चुनाव करीब-करीब खत्म होने को है और 4 जून को नतीजे आने हैं। इससे पहले शेयर बाजार में निवेशकों के बीच भारी हलचल मची हुई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) एक तरफ जहां जमकर निकासी कर रहे हैं तो वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी मजबूती आने लगी है।

ऐसे में आज यानी 29 मई को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। दो दिन पहले ही ऑल टाइम हाई दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज 667.55 अंक लुढ़ककर 74,502.90 के लेवल पर बंद हुआ। S&P BSE सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह निफ्टी का भी हाल रहा। निफ्टी-50 आज 183.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,704.70 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी 28 मई को यह 22,888.15 के लेवल पर बंद हुआ था।

क्यों गिर रहा है बाजार
ब्लूमबर्ग के एक सर्वे ने आज कहा कि अगर मोदी सरकार 303 सीटों पर जीत हासिल करती है तो भारतीय शेयरों में बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि मार्केट को इस बात का भरोसा है कि इस लोकसभा सीट में भी मोदी सरकार चुनी जा सकती है, लेकिन सीट में कमी की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर सरकार तीसरे टर्म में कम सीटों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 जीतती है तो कड़े फैसले लेने में समस्या आएगी। और इसी वजह से विदेश निवेशक भी जमकर निकासी करने में लगे हैं।

टॉप गेनर
पावरग्रिड (Power Grid) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1.52 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके बाद सनफार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India), ITC, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का नंबर रहा। सिर्फ इतनी ही कंपनियां आज संसेक्स में हरे निशान में बंद हुई हैं।