Stock Market: सेंसेक्स 573 अंक उछल कर 74450 के पार और निफ्टी 22644 पर

0
10

मुंबई। Stock Market Opened: पांच दिन बाद शेयर मार्केट में शुक्रवार को बहार लौटी है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 573 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 74458 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स टॉप गेनर में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसद से अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं। निफ्टी 155 अंकों की उछाल के साथ 22644 पर पहुंच गया है।

भारतीय शेयर बाजार में आज से जून सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है। बीएसई सेंसेक्स 322 अंकों की उछाल के साथ 74208 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 भी 79 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 22568 के स्तर से आज महीने के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत की।

घरेलू बाजार में, निवेशक आज Q4FY24 जीडीपी डेटा जारी होने पर करीब से नजर रखेंगे। इसके अलावा, वे कल एग्जिट पोल जारी होने से पहले अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करेंगे। घरेलू गतिविधि के संदर्भ में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3,050.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने अपनी खरीदारी रैली जारी रखते हुए 30 मई को 3,432.93 करोड़ रुपये के शेयर हासिल किए।

विदेशी बाज़रों का हाल
सुबह 08:30 के करीब, Gift Nifty 22,680 के आसपास कारोबार करता नजर आया। पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है। मई 2024 में एनबीएस मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा अप्रत्याशित रूप से घटकर 49.5 पर आने के बाद शंघाई कंपोजिट में 0.10 प्रतिशत की बढ़त हुई। हैंग सेंग में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली, इसके बाद कोस्पी 0.72 प्रतिशत ऊपर, एएसएक्स 200 0.50 प्रतिशत ऊपर, और निक्केई 0.36 प्रतिशत उछला। इस बीच, अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें नैस्डैक 1.08 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.86 प्रतिशत और 0.60 प्रतिशत फिसल गए।

कल लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट में खुला और इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान 73,668.73 अंक तक लुढ़क गया। अंत में सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत या 617.30 अंक की गिरावट लेकर 73,885.60 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty) भी 0.95 प्रतिशत या 216.05 अंक की गिरावट के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ।