झुंझुनूं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर को सील कर दिया है। चूरू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के पुश्तैनी घर चिड़ावा पहुंचे तथा घर के आसपास के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी जयपुर गए हुए हैं। इसके बाद मकान को सील कर दिया गया।
बता दें कि आईपीएस दिव्या मित्तल पर अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई चल रही है। हाल ही में एक मामले में दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी पर रोक लगने से उसे थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब अजमेर एसीबी कोर्ट के आदेश पर आज एसीबी चूरू की टीम चिड़ावा स्थित उनके पुश्तैनी आवास पर पहुंची थी। घर पर कोई नही मिलने पर एसीबी ने आगामी कार्रवाई तक घर को सील कर दिया है।