रामगंजमंडी में आवक बढ़ने से धनिया 100 से 150 रुपये ढीला रहा

0
631

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की 25000 बोरी की आवक रही। आवक बढ़ने से धनिया का भाव 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल ढीला रहा। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में 150 से 200 रुपये मंदे खुले थे, लेकिन बाद में सुधार देखा गया। आवक के प्रेशर से बाजार में कहीं समान, तो कहीं 50 से 75 रुपये की मंदी देखी गई। लेवाली सुबह की कमजोर शुरुआत के बाद काफी अच्छी बनी रही। दोपहर बाद रंगदार मालो में लेवाली अच्छी देखने को मिली व बेस्ट रंगदार माल ऊपर में 15600 रुपये तक बिक गया। ऑल-ऑवर बाजार पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी के साथ बंद हुए। धनिया के भाव इस प्रकार रहे-

धनिया नया गीला कम घट 5400 से 6400 रुपये, बादामी ड्राई 5800 से 6100 रुपये, ईगल 6400 से 6700 रुपये, स्कुटर 6900 से 7300 रुपये, रंगदार 7600 से 9400 रुपये, बेस्ट ग्रीन 10000 से 15600 रुपये, पुराना एवरेज 5500 से 5800 रुपये, पुराना मीडियम 6000 से 6200 रुपये, पुराना बेस्ट 6300 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

अन्य जिंसों के भाव –
सोयाबीन 4900 /5100 सरसो 4800/ 5200 अलसी 4800/4950 चना 4600/4720 उड़द एवरेज 4500/6000 उड़द बेस्ट 6500/6950 कलौजी 18000/19000 गेहू 1560 से 1600 मक्का पीली 1270/1320 मक्का सफेद 1300/1620 मेथी 5800/6100 ईसबगोल 9800/10691 केथोड़ी 8500/9800 ज्वार 4500/4850 रुपये प्रति क्विंटल रहे।