राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने Covid-19 वैक्सीन की जमकर तारीफ की

0
680

जयपुर। कोविड-19 वैक्सीन को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड वैक्सीन की जमकर तारीफ की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि देश के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली है। इसके लिए गहलोत ने सिरम इंस्टीट्यूट व भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

गहलोत ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर आज हम विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में बहुत आगे निकल गए हैं। गहलोत का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के ही दो वरिष्ठ नेता शशि थरूर व जयराम रमेश ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस विरोध को लेकर कांग्रेस को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कोविड-19 वैक्सीन के विरोध में बयान दिए हैं।