दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होंगे Nokia के नए स्मार्टफोन

0
443

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (hmd global) तीन नए नोकिया स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। इनमें से एक फोन में 5,050mAh की बैटरी दी जा सकती है। nokiamob की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया के तीनों नए मॉडल्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आए हैं। इनके मॉडल नंबर WT340, CN110 और V730 थे और इनमें क्रमश: 5050mAh, 4470mAh और 3900mAh की बैटरी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल नोकिया स्मार्टफोन्स में अधिकतम 4,500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 8.3 5G और बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 में दी जाती है। अगर रिपोर्ट सही साबित होती है तो यह नोकिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 5000mah से ज्यादा की बैटरी वाला होगा। इतना ही नहीं, फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है।

अभी तक यह तो साफ नहीं है कि यह बैटरी किस स्मार्टफोन में दी जाएगी, हालांकि संभावना है कि यह Nokia 9 स्मार्टफोन हो सकता है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। वहीं, 4,4470mAh की बैटरी वाला फोन Nokia 6 या Nokia 7 हो सकती है। इसके अलावा, सबसे सस्ते मॉडल में 3900mAh की बैटरी मिलेगी जो Nokia 1.4 या Nokia 4.4 हो सकता है।

बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Nokia 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो शानदार फीचर्स वाला था। इसमें 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन दिया गया था। फोन तीन वेरिएंट – 4GB रैम +64GB स्टोरेज, 4GB रैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैम +64GB स्टोरेज में आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।