अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने खेलकूद, गीत एवं नृत्य के साथ मनाया दिवाली स्नेह मिलन

0
67

कोटा। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से दीवाली स्नेह मिलन समारोह व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एक होटल में बड़ी धूमधाम से किया गया। संस्था के अध्यक्ष गौरव बंसल व चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी थे। उन्होंने सभी को दीपावली की बधाई दी।

अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया कि सभी सदस्य पारंपरिक परिधान में आए तथा दिवाली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम निदेशक सुरेश अंशु मंगल व आशु लता गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर लक्षीता बंसल द्वारा गणेश वंदना की गई।

तनश व तनिषा द्वारा लव कुश बनकर राम कथा का नृत्य द्वारा मंचन किया गया। जो आकर्षक का केंद्र थी। राजस्थानी चरी व कच्ची घोड़ी नृत्य किए गए। इस अवसर पर आकर्षक गेम भी खिलाए गए। जिसमें बच्चों के गेम मे आशवी मित्तल व रेयांश गुप्त, ग्रुप गेम में प्रथम कल्पना जैन, द्वितीय आशा अग्रवाल, तृतीय उमेश जैन तथा मोमबती गेम में प्रथम गोपाल मित्तल, द्वितीय पंकज जैन रहे। इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक संजय सुनीता गोयल, भँवरलाल किरण अग्रवाल, जितेंद्र किरण गोयल, पूर्व अध्यक्ष शैलेश रितु गुप्ता, अमित भावना अग्रवाल, सुरेन्द्र लक्ष्मी गोयल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।