Gold Silver Price: मजबूत वैश्विक रुख से सोना- चांदी हुए महंगे, जानिए आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: शादी विवाह के मौसम में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली और मजबूत वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव चार दिन की गिरावट के बाद 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गुरुवार को सोना 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,810 रुपए की तेजी के साथ 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को इसका भाव 90,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
विज्ञापन

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपए बढ़कर 77,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु का भाव एक समय 76,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की शादी-ब्याह के मौसम की मांग के अलावा सोने के लिए मजबूत वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा।

शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर स्थानीय सर्राफा बाजार बंद रहे। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 621 रुपये या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 74,567 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। दिन में एक्सचेंज पर कीमती धातु 732 रुपये या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 74,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने में जोरदार तेजी रही। इस भू-राजनीतिक जोखिम ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की ओर रुख किया।”

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी का वायदा भाव भी 879 रुपये यानी 0.99 प्रतिशत बढ़कर 89,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स पर सोना वायदा 25.20 डॉलर प्रति औंस या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 2,595.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “सप्ताहांत में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से कुछ निवेश प्रवाह बढ़ा, जिससे कीमती धातु का कारोबार सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ।” इस बीच, गांधी ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के सीजन के कारण भारत में खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री के अनुसार, पिछले सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही और ये अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं।