भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी S20 FE, जानिए कीमत और फीचर्स

0
626

नई दिल्ली।सैमसंग ने गैलेक्सी S20 FE को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी कई तरह के बेनेफिट्स भी दे रही है। कंपनी ने फ्लैगशिप गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन के टोन्ड-डाउन वैरिएंट के तौर पर इस फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। भारत में इसे सिंगल स्पेसिफिकेशन और 5 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ही पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। इसे गैलेक्सी S20 फैन एडिशन के रूप में भी जाना जाता है। नए फोन में गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की तरह ही डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। गैलेक्सी S20 FE वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: भारत में कीमत और ऑफर्स
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE का एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 4G सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।
फोन 5 कलर ऑप्शन क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट में उपलब्ध होगा।

इसकी प्री-बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 8 हजार तक के बेनेफिट्स दिए जाएंगे। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी (अमेजन ऐप पर बैनर के अनुसार)। इसे अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ग्लोबल मार्केट में 6 कलर में उपलब्ध है
ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE को 4G और 5G दोनों ऑप्शन के साथ-साथ तीन कॉन्फीग्रेशन- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ उतारा गया है। जहां यह कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें क्लाउड ऑरेंज भी शामिल है।
भारत में क्लाउड ऑरेंज कलर नहीं मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G वैरिएंट की शुरुआती कीमत $699 (लगभग 51,100 रुपए) है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसमें 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • प्रोसेसर: फोन ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन का ग्लोबल वैरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जिसमें 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) सपोर्ट मिलता है, साथ ही 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.0 लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
  • स्टोरेज: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE स्मार्टफोन 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट करता है, इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑपशन्स शामिल हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो सैमसंग के ब्रांड AKG द्वारा ऑप्टिमाइज किए जाते हैं।
  • सेंसर: गैलेक्सी S20 FE के सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप, हॉल सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
  • बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सैमसंग का वायरलेस पावरशेयर भी है जो फोन को वायरलेस चार्जर में बदल देता है और इससे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी बिल्ड को IP68-रेटेड मिली है, यानी इसपर पानी और धूल भी बेअसर है। फोन का डायमेंशन 159.8×74.5×8.4 एमएम है और यह सिर्फ 190 ग्राम वजनी है।