5G कनेक्टिविटी के साथ Realme V3 हुआ लॉन्च, जानें दाम व स्पेसिफिकेशन्स

0
551

नई दिल्ली। Realme V3 स्मार्टफोन को चीन में Realme X7 सीरीज के साथ लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी वी3 कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इसे 3 रैम व स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए आगे की तरफ एक नॉच है जबकि रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।

Realme V3: कीमत
रियलमी वी3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,700 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) है। फोन ब्लू और सिल्वर कलर में आता है और चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी। फिलहाल चीन के बाहर फोन को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Realme V3: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी वी3 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम मौजूद है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

रियलमी वी3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए नॉच में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

रियलमी वी3 में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.4x76x8.6 मिलीमीटर और वज़न 189.5 ग्राम है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर दिए गए हैं। रियलमी वी3 में रियर पर एक फिंगरप्रिट स्कैनर भी है।