कोटा में 7 और बारां में 27 नए कोरोना पॉजिटिव

0
570

कोटा। शहर में सोमवार को सुबह सात नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। पॉजिटिव आए व्यक्तियों में से एक 65 वर्षीय पुरुष रेतवाली से है, जिसकी रिपोर्ट जयपुर में पॉजिटिव आई है। कोटडी गोरधनपुरा से 85 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। वही पुरानी धानमंडी गांधी चौक से पांच पॉजिटिव सामने आए हैं जिनमें से एक पुरुष व अन्य महिलाएं हैं।

कोटा में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 473 तक पहुंच चुका है। अभी तक कोरोना शहर में 16 जनों की जान ले चुका है। वहीं बारां से 27 पॉजिटिव के सामने आए हैं। इनमें 15 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल है। सभी पॉजिटिव केस मीट मार्केट से सामने आए हैं।