पाकिस्तान ने पहली बार बताया पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा

0
483

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहली बार पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा माना है। कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई वेबसाइट में पाकिस्तान ने पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया है। वेबसाइट पर प्रकाशित नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर सहित पूरे कश्मीर को भारत के हिस्से में दिखाया गया है। इसमें गिलगित, बलटिस्तान से लेकर नीलम घाटी का हिस्सा शामिल है। जबकि कश्मीर को लेकर दुनियाभर में वह भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है।

गौरतलब है हाल ही में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बाल्टिस्तान में चुनाव करवाने के आदेश दिए थे। पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का भारत ने पुरजोर विरोध किया था और कहा था कि बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा है इसलिए पाक को इस मामले में कोई फैसला करने का कोई हक नहीं है। पाकिस्तान लंबे समय से कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।